डेस्क। टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को मात देकर फाइनल का टिकट ले लिया है। गयाना में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच के तहत भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से मात देने का काम किया।टीम इंडिया की इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिला।
रोहित ने एक फिर अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूटी।उन्होंने 39 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। रोहित ने अपनी इस पारी में 6 चौके और दो छक्के लगाए।
रोहित ने अपनी इस पारी से इतिहास रचते हुए कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। उन्होंने टी 20 विश्व कप इतिहास में अपने 50 छक्के पूरे कर लिए। विराट कोहली और युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 33-33 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा टी 20 विश्व कप में 1200 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।रोहित के 1211 रन इस टूर्नामेंट में हो गए हैं।
विराट कोहली के नाम 1216 और श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने के नाम 1016 रन दर्ज हैं।रोहित शर्मा आईसीसी नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उनके खाते में 22 छक्के हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया । क्रिस गेल ने 21 छक्के लगाए हैं।रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 57 रन की पारी खेली।इसके साथ ही वह टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में अर्धशतक लगाने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए।रोहित शर्मा ने टी 20 विश्व कप में कप्तानी करते हुए अब तक शानदार बल्लेबाजी करके दिखाई है।