58 नायब तहसीलदार पदोन्नत होकर बने तहसीलदार , कोरबा के सुनील कुमार भेजे बलरामपुर, प्रियंका ,अभिजीत आ रहे कोरबा, सोनू अग्रवाल बिलासपुर में ही देंगे सेवाएं देखें सूची…

रायपुर। राज्य सरकार ने 58 नायब तहसीलदार को तहसीलदार के पद पर पदोन्नत करते हुए नया पोस्टिंग आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कोरबा के सुनील कुमार गुप्ता को तहसीलदार बनाकर रामानुजगंज बलरामपुर भेजा गया है।महेश्वर कुमार उइके जशपुर तो लक्ष्मण कुमार राठिया बीजापुर में सेवाएं देंगे। लौदाबाजार भाटापारा जिले में सेवाएं दे रहीं सुश्री प्रियंका चंद्रा एवं सक्ती जिले में सेवाएं दे रहे अभिजीत भानु कोरबा जिले में सेवाएं देंगे। सोनू अग्रवाल बिलासपुर जिले में ही सेवाएं देंगे।जांजगीर में सेवारत श्रीमती ममता रात्रे सरगुजा में सेवाएं देंगी।

देखें सूची…