कोरबा। मंगलवार को घंटाघर के एक व्यवसायिक काम्प्लेक्स की छत से गिरकर मृत हुए कलेश्वर पात्रे नामक युवक के मामले में अब कई प्रकार की बातें सामने आ रही है। परिजनों ने इस तरह का आरोप लगाकर मामले को सनसनीखेज बना दिया है कि युवक ने छत से कूदकर खुदकुशी नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई। परिजनों के इस दावे के आधार पर अब पुलिस की जांच की दिशा बदल सकती है।
सिविल लाइन थाना के अंतर्गत आने वाले कलेश्वर पात्रे की पहचान इस घटना के कुछ घंटे बाद हुई। गंभीर स्थिति में उसे हास्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां पर उसकी मौत हो गई। बाद में उसकी पहचान हुई। इस घटना को लेकर लगातार इसी प्रकार की बातें सामने आती रही कि छत से गिरने के कारण गंभीर चोट आने पर उसकी मौत हो गई। मामले को शुरुआती तौर पर खुदकुशी से जोडक़र देखा जा रहा था। प्रकरण में मृतक के परिजनों ने नई बात कही। उनका कहना है कि कलेश्वर को छत से किसी ने धक्का दिया और उसकी जान ले ली। इसलिए वे मामले को हत्या का मानते हैं। प्रकरण में गंभीरता से जांच-पड़ताल होना चाहिए। इससे पहले पुलिस ने मेमो के आधार पर मर्ग कायम किया था और उक्तानुसार जांच करने की बात कही थी। अब जबकि नया मोड़ प्रकरण में आया है तब संभावित है कि तथ्यों और बयान के आधार पर पुलिस इस प्रकरण में आगे की जांच कर सकती है।