देवेन्द्र कुमार को उप संचालक कृषि का प्रभार

कोरबा । कलेक्टर अजीत वसंत ने प्रशासनिक व्यवस्था के दृष्टिकोण से अजय अनंत, उप संचालक कृषि कोरबा के अवकाश अवधि तक आगामी आदेश पर्यन्त देवेन्द्र कुमार, सहायक संचालक कृषि कोरबा को अपने कार्यों के साथ-साथ उनका सम्पूर्ण प्रभार सौंपा है।श्री कंवर विभाग में बेदाग छवि के कर्मठ ,कार्यकुशल ,ऊर्जावान सहायक संचालक के तौर पर जाने जाते हैं। उप संचालक के प्रभार मिलने पर कार्यालय उप संचालक कृषि विभाग के स्टाफ ने बुके भेंटकर श्री कंवर को शुभकामनाएं दी।