रायपुर। छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। सरकार के पास अभी कर्मचारियों को नियमित करने की कोई प्लानिंग नहीं है। विधानसभा में लगाए गए एक प्रश्न के जवाब में सीएम विष्णुदेव साय ने यह बात कही है।
दरअसल, महासमुंद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक योगेश्वर राजदू सिन्हा ने विधानसभा के मानसून सत्र के लिए संविदा कर्मचारियों से संबंधित एक प्रश्न लगाया है। उन्होंने पूछा है कि क्या छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए कोई कार्ययोजना तैयार की गई है? पिछले पांच सालों में कितने संविदा कर्मचारियों को नियमित किया गया है? क्या आगे संविदा कर्मचारियों को नियमित करने पर विचार किया जाएगा? इस प्रश्न के जवाब में सीएम ने कहा है कि संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए कोई कार्ययोजना नहीं तैयार की गई है। वर्तमान में भी संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की कोई योजना नहीं है।