सिविल सर्जन को लगा जिले में कोरोना का पहला टीका

कोरबा, 15 जनवरी . वैश्विक महामारी कोरोना से देश के भीतर निर्णायक जंग की शुरुआत आज से हो गई है। देश भर में आज पहले चरण के टीकाकरण की शुरुआत हो गई है। कोरबा जिले में जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन अरुण तिवारी को आज पहला टीका लगाया गया है। सिविल सर्जन अरुण तिवारी की उम्र लगभग 50 वर्ष है, और उन्होंने कोरोना के दौरान कोविड वारियर्स के रूप में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कोरोनावायरस टीकाकरण के लिए कोरबा जिले में कुल 11,000 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। फिलहाल अभी 6,800 डोज कोविड वैक्सीन ही पहुंची है, जिसे लगाने की पूरी तैयारी है।

उसे डिवीजनल वैक्सीन स्टोर में गाइडलाइन के अनुसार तय तापमान के बीच रखा गया है। डब्ल्यूएचओ की टीम ने टीकाकरण के पूर्व शुक्रवार को डिवीजनल वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण भी किया। इसके बाद तय व्यवस्था के तहत वैक्सीन को ड्रग वेयर हाउस, वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाया जा सकेगा।
तीन बूथों पर लगेगा टीका- टीकाकरण की शुरूआत शनिवार,16 जनवरी को जिले के तीन बूथों से होगी। जिला चिकित्सालय कोरबा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करतला और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा में पहले दिन टीकाकरण होगा। सभी बूथों पर 50-50 लोगों (कुल 150 लोगों) को टीके लगाए जाएंगे, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई थी । विभाग की ओर से सबसे पहले टीकाकरण फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्यकर्मियों को किया जाएगा इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई थी ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. पुष्पेश कुमार ने बताया कलेक्टर और सीएमएचओ के निर्देश पर बिना व्यवधान के कोरोना टीका लगाया जा सके, ऐसी व्यवस्था की जा रही है। प्रोटोकॉल के अनुसार प्रत्येक वैक्सीनेटर अधिकतम 100 लोगों को टीका लगा सकता है, वहीं एक बूथ पर अधिकतम 200 लोगों को टीके लगाए जाने की तैयारी है। उन्होंने बताया कोविन एप उनके द्वारा रजिस्टर किए गए नामों को शतप्रतिशत एक साथ उठाएगा। शुरूआत में 6,800 लाभार्थियों को वैक्सीन लगेगी, उम्मीद जताई जा रही है कि शेष लोगों के लिए भी वैक्सीन की खेप जल्द ही आ जाएगी, इससे उन्हें भी कोविड का टीका लगाया जा सकेगा।