अब एनटीपीसी इस्तेमाल करेगा ड्रोन, मिली अनुमति ,होगा यह काम

नई दिल्ली – सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी को कुछ शर्तों के साथ ड्रोन के इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एनटीपीसी को उसके तीन प्रोजेक्टों में ड्रोन के इस्तेमाल करने की अनुमति दी है. एनटीपीसी अब अपने तीन अहम पॉवर प्रोजेक्ट्स विंध्याचल सुपर थर्मल पॉवर प्लांट्स-मध्य प्रदेश, गदरवारा सुपर थर्मल पॉवर प्लांट मध्य प्रदेश और सिपत सुपर थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट छत्तीसगढ में शोध और जांच गतिविधियों में रिमोटली पॉयलेटेड एयरक्रॉफ्ट सिस्टम यानि ड्रोन का इस्तेमाल करेगी.
ड्रोन के जरिए कंपनी इलाकों की मैपिंग,स्टॉकपाइल वोल्यूमेट्रिक विश्लेषण और हवाई निरीक्षण करेगी. उम्मीद की जा रही है कि ड्रोन के इस्तेमाल से कंपनी को प्रोजेक्टों की सटिक आंकड़ा और जानकारी मिल पायेगी. हाल ही में केंद्र सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर, खनन, कृषि और आपदा राहत में इंडस्ट्रियल ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा दिए जाने की बात कही थी.