कुछ दिन पहले हमास के पॉलिटिकल विंग के मुखिया इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई. इसके पीछे इजरायल का हाथ बताया जा रहा है. अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल के प्रधानमंत्री से फोन पर बातचीत की (Joe Biden to Netanyahu Israel).
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बाइडन ने PM बेंजामिन नेतन्याहू को फटकार लगाई है.
इजरायल की – चैनल 12 – न्यूज एजेंसी ने बिना किसी ऑफिशियल सोर्स का हवाला दिए अपनी रिपोर्ट में कहा कि 02 अगस्त को जो बाइडन ने नेतन्याहू से बात की. बातचीत के दौरान बाइडन ने कथित तौर पर नेतन्याहू से कहा,
मुझसे बकवास करना बंद करो.
खबर है कि बातचीत के दौरान नेतन्याहू ने बाइडन को बताया कि इजरायल, बंधकों के बदले हमास के साथ युद्धविराम समझौते पर बातचीत को आगे बढ़ा रहा है और बातचीत फिर से शुरू करने के लिए जल्द ही वो एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा. इस पर ही बाइडन ने कथित तौर पर बकवास बंद करने वाली बात कही. बाइडन ने आखिर में कहा,
मुझे हल्के में ना लें.
बताया जाता है कि बाइडन ने ईरान में हुए इजरायल के हालिया हमलों के चलते इस तरह की टिप्पणी की.
ईरान पर और सख्त होगा इजरायल!
एक वरिष्ठ इजरायली अधिकारी ने द टेलीग्राफ को बताया कि जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर होने के बाद नेतन्याहू ने ईरान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है. कहा,
अमेरिकी राष्ट्रपति नेतन्याहू को रोकने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने उनसे कहा कि ईरान के हमलों पर बहुत कठोर प्रतिक्रिया न दें. और ईरान ये जानता था. यही वजह है कि उसने इजरायल पर हमला करने के लिए स्थिति का फायदा उठाया.
इस्माइल हानियाकी हत्या
बता दें, इस्माइल हानिया, राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन का शपथ ग्रहण समारोह अटेंड करने के लिए ईरान की राजधानी गए थे. यात्रा के दौरान वो सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनई से भी मिले. उन्हें उत्तरी तेहरान के एक पॉश इलाके में इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स के गेस्टहाउस में ठहराया गया था. वो अक्सर तेहरान की यात्राओं के दौरान उसी गेस्टहाउस में रुकते थे.
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब ये पक्का हो गया कि हानिया अपने कमरे में हैं, तभी हमला हुआ और उनकी मौत हो गई.
इसके तुरंत बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि इस हमले में इजरायल का हाथ है और हो सकता है उसने मिसाइल हमला किया हो. मगर इजरायल ने सार्वजनिक रूप से हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली.