विनेश फोगाट ने डिस्क्वालीफिकेशन के खिलाफ CAS में दायर की अपील,की सिल्वर मेडल की मांग ….

पेरिस। पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य करार देने के बाद भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगट ने CAS (खेल पंचाट न्यायालय) में अपील की है। उन्होंने खुद को अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ अपील की है।उन्होंने कहा है कि उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाए।

CAS ने अपना अंतिम फैसला सुनाने के लिए गुरुवार सुबह तक का समय मांगा है। यदि CAS विनेश के पक्ष में फैसला सुनाता है तो IOC को विनेश को सिल्वर मेडल देना होगा।