पेरिस। भारत के लिए खुशी की खबर ये है कि भारतीय स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट को अभी भी सिल्वर मेडल मिल सकता है। बता दें कि विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलोग्राम स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन बढ़ने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया।
इस खबर के साथ ही विनेश के साथ-साथ करोड़ों भारतीयों का दिल भी टूट गया।
CAS में दायर की अपील

29 साल की विनेश फोगाट ने उन्हें डिसक्वालिफाई किए जाने के IOC के फैसले को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में चुनौती दी है। विनेश ने CAS में अपील दायर की है। भारत की इस स्टार पहलवान ने उन्हें गोल्ड मैच खेलने की अनुमति देने या फिर संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की है। अब ये खबर सामने आई है कि विनेश की अपील स्वीकार कर ली गई है और CAS जल्द इस मामले पर बड़ा ऐलान कर सकता है।
क्यों अयोग्य हुईं विनेश फोगाट?
बता दें कि विनेश फोगाट को कुश्ती कैटेगरी में तय सीमा से अधिक वजन होने के कारण डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। कुश्ती के नियमानुसार मैच वाले दिन हर रेसलर्स का वजन नापा जाता है। भारत की विनेश फोगाट 50 किलोग्राम कैटेगरी में थीं। बुधवार, 7 अगस्त को सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर जब उनका वजन किया गया तो वो 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा थीं। इसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। ये सबकुछ तब हुआ जब पूरा देश विनेश फोगाट के फाइनल मैच का इंतजार कर रहा था। पेरिस ओलंपिक में सिल्वर तो पक्का था ही लेकिन विनेश के लिए फैंस गोल्ड मेडल जीतने की दुआ मांग रहे थे।
कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट में दो याचिकाओं में सिल्वर के दावे वाली याचिका पर अब सुनवाई होगी। अब विनेश के पक्ष में फैसला आता है तो उनको सिल्वर मेडल मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि वह रजत पदक की हकदार हैं क्योंकि उन्होंने उस दिन इसे अर्जित किया था और उनका वजन भी ठीक था। अगर CAS का फैसला फोगाट के पक्ष में आता है, तो IOC को उनकी बात माननी होगी। रजत पदक के लिए फोगट की याचिका पर CAS का अंतिम फैसला शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे IST तक सुनाया जाएगा।