शिक्षकों के हितैषी सर्व शिक्षक संघ की पहल रंग लाई ,हड़ताल अवधि, पदोन्नति का वेतन देने आदेश जारी

कोरबा। शिक्षकों के हित में काम करने वाले सर्व शिक्षक संघ की मांग का असर हुआ है। पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के 105 सहायक शिक्षकों का हड़ताल अवधि 10 अगस्त 2023 से 21 अगस्त 2023 कुल 12 दिन का वेतन पिछले साल भर से लंबित था। पोड़ी उपरोड़ा के सहायक शिक्षकों ने पत्र लिखकर सर्व शिक्षक संघ से हड़ताल अवधि का वेतन दिलाने की मांग की थी। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संघ के प्रदेश महासचिव विपिन यादव एवं जिला महासचिव जय कुमार राठौर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस पर गम्भीरता दिखाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी. उपाध्याय द्वारा सहायक शिक्षकों के हड़ताल अवधि का लंबित वेतन व संशोधन वाले पदोन्नत शिक्षक व प्रधान पाठक माध्यमिक शाला के चार माह का लंबित वेतन भुगतान करने संबंधित दो महत्वपूर्ण आदेश किया गया।
सर्व शिक्षक संघ व जिले के लाभान्वित शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

गौरतलब है कि सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव विपिन यादव व जिला महासचिव जय कुमार राठौर ने संयुक्त पत्र जारी कर जिला शिक्षा अधिकारी से शिक्षकीय समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग रखी है। मांगों में 10 दिवसीय अतिरिक्त अर्जित अवकाश को देय तिथि से संबंधितों के अवकाश लेखा में जोडऩे हेतु आहरण एवं संवितरण कार्यालयों को आदेशित करना, शाला संचालन हेतु स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी स्थाई आदेश वर्ष 2018 का पालन करवाना, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला की पदोन्नति जल्द करवाना, संशोधन वाले शिक्षकों के चार माह का वेतन जारी करने हेतु संबंधित कार्यालय को आदेशित करना, 105 सहायक शिक्षकों के हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान करने हेतु स्पष्ट निर्देश जारी करना शामिल है। संघ का कहना है कि उक्त समस्याओं के संबंध में सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय एवं शासन द्वारा स्पष्ट आदेश होने के बावजूद भी जिले में पालन नहीं किया जा रहा जिससे शिक्षकों में अत्यंत रोष है। ज्ञापन सौपने के दौरान संघ के संतोष कर्ष, कृष्णा दास महंत, वीरेंद्र सूर्यवंशी, विनोद टंडन, प्रदीप राठौर, टी.आर. बंजारा, अभिमान सिंह पैकरा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।