सामान्य प्रशासन ने जारी किया सूची कौन कहां करेगा ध्वजारोहण

सामान्य प्रशासन ने जारी किया सूची कौन कहां करेगा ध्वजारोहण

रायपुर। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश के सभी ज़िलों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार राज्यपाल अनुसुईया उईके रायपुर में झंडारोहण करेंगी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर में ध्वजारोहण करेंगे। अन्य मंत्री और संसदीय सचिव ज़िलों में झंडारोहण करेंगे। ध्वजारोहण के बाद जिलों में मंत्री और संसदीय सचिव मुख्यमंत्री का संदेश वाचन करेंगे।

राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, महासमुंद में, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बलौदाबाजार जिले में ध्वजारोहण करेंगे। इनके अलावा विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जांजगीर-चांपा जिले में, अमरजीत भगत बालोद में, जयसिंह अग्रवाल गौरेला पेंड्रा में, कवासी लखमा कांकेर में, उमेश पटेल बिलासपुर में, प्रेमसाय सिंह टेकाम कोरबा में, रविंद्र चौबे दुर्ग में, गुरू रुद्र कुमार नारायणपुर में, मोहम्मद अकबर राजनांदगांव में, शिवकुमार डहरिया सरगुजा में ध्वजारोहण करेंगे।