पत्रकारों को झूठे केस में फंसा रही है भाजपा -भूपेश,दिल्ली से लौट बोले पूर्व सीएम बघेल-NIA मामले में भाजपा नेता की संलिप्तता की जांच क्यों नहीं की जा रही ?देखें वीडियो…

रायपुर । दिल्ली से लौटे पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कई मुद्दों पर प्रदेश की भाजपा सरकार के उपर निशाना साधा है, बस्तर में पत्रकारों की गिरफ्तारी मामले में भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा सरकार पत्रकारों को झूठे केस में फंसाने का काम कर रही है अवैध रेत उत्खनन की रिपोर्टिंग पर गए पत्रकारों को गांजा तस्करी के झूठे केस में फंसाया गया , सरकार को यह लिख कर देना होगा कि हमारे भ्रष्ट अधिकारी ने पत्रकारों को फंसाया है।

एनआईए मसले पर भूपेश बघेल ने कहा कि NIA के जिस टेरर फंडिंग मामले में अभी कार्रवाई हुई है, उसी मामले में भाजपा नेता महेश गागड़ा के भाई और अन्य भाजपा नेता की संलिप्तता की जांच क्यों नहीं की जा रही है? लेन देन के रिकार्ड हैं, लेकिन NIA उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही.जिस मामले में अभी कार्रवाई हो रही है, उसी मामले में पेखन गागड़ा, रायडू के भी लिंक हैं, इनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?