कोरबा । स्कूल शिक्षा विभाग कोरबा द्वारा गत दिवस जिले में रिक्त प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर 166 सहायक शिक्षकों को पदोन्नति दी गई।
सहायक शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर 18 अगस्त को कलेक्टर के निर्देशानुसार कोरबा जिले के अंतर्गत रिक्त प्राथमिक शाला के 217 प्रधान पाठक पदों पर सहायक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया कलेक्ट्रेट नवीन सभाकक्ष भवन में ओपन काउंसलिंग के माध्यम से की गई। जिसमें 193 सहायक शिक्षक उपस्थित रहे, 24 सहायक शिक्षक अनुपस्थित रहे और उपस्थित रहे शिक्षकों में से 27 शिक्षकों ने उनके क्रम में इच्छा अनुरूप जगह नहीं मिलने पर पदोन्नति लेने से असहमति दी।
इस तरह से 166 सहायक शिक्षकों को प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद के रिक्त पदों पर ओपन काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति दी गई। पदोन्नत सहायक शिक्षकों को 27 अगस्त तक उनके पदांकन संस्था में कार्यभार ग्रहण करने हेतु निर्देशित किया गया है।
पदोन्नति समिति के अध्यक्ष टी आर भारद्वाज डिप्टी कलेक्टर कोरबा, सचिव टी पी उपाध्याय जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा, सदस्य संदीप पांडे विकासखंड शिक्षा अधिकारी करतला, टी आर रत्नाकर प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल कथरीमाल, श्रीमती व्ही के दास प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल जे पी कॉलोनी एवं समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक समस्त कार्या कर्मचारी- अधिकारी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश संगठन मंत्री नोहर चन्द्रा ने हर्ष व्यक्ति करते हुए बताया कि पिछले डेढ़ वर्षो से पदोन्नति के लिए संघर्ष करते आ रहे थे पदोन्नति हेतु फेडरेशन के माध्यम से अनेक बार ज्ञापन दिए, जो कि आज जाकर पूरा हुआ है ।
पदोन्नति समिति ने ओपन काउंसलिंग के माध्यम से पूरी पारदर्शिता पूर्वक जिले के सहायक शिक्षकों को प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति प्रदान की है और साथ ही साथ तुरंत पदोन्नति आदेश दिया गया है सभी सहायक शिक्षक संतुष्ट नजर आए जो कि यह प्रदेश के लिए एक मिसाल है। संगठन के प्रदेश महामंत्री श्री तरुण प्रकाश वैष्णव, जिला अध्यक्ष श्री विनोद कुमार सांडे, कार्यकारी जिला अध्यक्ष उत्तरा कुमार साहू, राजेंद्र कुमार कंवर,जिला सचिव अशोक राठिया, ब्लॉक अध्यक्ष कोरबा शैलेंद्र मार्बल ने जिला पदोन्नति समिति का आभार व्यक्त करते हुए पदोन्नत सहायक शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना कर उन्हें शुभकामनाएं दी है।