दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने बुधवार को एलान किया है कि वह भारत में फास्टैग भुगतान सरल बना रहा है। इस प्रक्रिया के हिस्से के रूप में, संगठन जल्द ही ऐसी व्यवस्था बनाएगा जिसमें मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करके फास्टैग का भुगतान किया जा सकेगा।
एनपीसीआई ने सोशल मीडिया एक्स (जो पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक पोस्ट में खबर की घोषणा की। इस पोस्ट में लिखा है, “एनपीसीआई की ओर से एक और अग्रणी इनोवेशन! सिर्फ मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके सरलीकृत फास्टैग भुगतान के साथ सादगी की शक्ति का अनुभव करें और आगे बढ़ते रहें।” यह घोषणा मुंबई में एनपीसीआई द्वारा 28 अगस्त से 30 अगस्त तक हो रहे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 या जीएफएफ 2024 के कार्यक्रम से इतर की गई।
यात्रियों को इससे कैसे फायदा होगा?
हालांकि एनपीसीआई की इस ताजा घोषणा के असर का दायरा अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि इस फैसले से फास्टैग भुगतान को आसान और तेज बनाने के लिए बदलाव होने की संभावना है।
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में और क्या घोषणा की गई?
यह कहा जा सकता है कि मोबाइल नंबर-पावर्ड फास्टैग बुधवार को जीएफएफ 2024 में एनपीसीआई द्वारा की गई एकमात्र प्रमुख घोषणा नहीं है। इसके अलावा, संगठन ने विशेष मशीनों का भी प्रदर्शन किया जो यात्रियों के लिए एनसीएमसी कार्ड वितरित करेंगे।
एनपीसीआई ने एक्स पर एक अलग पोस्ट में लिखा, “अब अपने एनसीएमसी कार्ड को ऑटो-डिस्पेंसिंग मशीनों के जरिए जीरो केवाईसी के साथ हासिल करें।”
गौरतलब है कि, एनसीएमसी का मतलब नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड है। इस कार्ड के जरिए यात्री अपने मौजूदा डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके मेट्रो, बस, उप-नगरीय रेलवे, टोल, पार्किंग, स्मार्ट सिटी और खुदरा आदि के लिए भुगतान कर सकते हैं।