बीसी सट्टा खिलाने वाला व्यापारी 90 लाख लेकर फरार ,खेलने वाले व्यापारी सन्न

कोरबा-कटघोरा। शहर में एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। कटघोरा शहर में व्यापारियों ने बीसी सट्टा ग्रुप बनाकर एक व्यापारी को महीने की वसूली का जिम्मा सौंपा था। कई सालों से चल रहे इस खेल में एक व्यापारी को मुखिया बनाया गया था। उस व्यापारी ने लगभग 90 लाख रुपए की चपत बीसी खेलने वाले व्यापारियों को लगाया है और रुपये लेकर फरार हो गया है।

बताया जा रहा है कि जाते-जाते एक लेटर लिखकर गया जो कटघोरा शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच चर्चाओं में अब यह मामला पुलिस के पास भी पहुंच गया है। बीसी में पैसा लगाने वाले उन व्यापारियों की भी पुलिस अब पहचान कर रही है,जो यह अवैध खेल खेलते रहे। अब देखना होगा कि कितने बड़े बीसी गिरोह का पर्दाफाश कब तक और किस हद होता है। फिलहाल पुलिस को रिपोर्ट लिखाये जाने का इंतजार है।
बताया जा रहा है कि कटघोरा नगर और भी बीसी गिरोह सक्रिय हैं लेकिन इस मामले की हवा उड़ते ही वे लोग अपना पैसा सुरक्षित होने की तस्दीक में जुट गए हैं।