छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा की कोरबा इकाई ने रोल प्ले के माध्यम से चंद्र ग्रहण सूर्य ग्रहण की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की
हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । शनिवार की शाम को बाल गृह सिंचाई कालोनी दर्री में छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा की कोरबा इकाई द्वारा टेलीस्कोप के माध्यम से बच्चों को आकाशीय पिंडों के विषय में जानकारी दी गई ।छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के राज्य सचिव डॉ वाई के सोना ने बच्चों को वीडियो के माध्यम से चंद्रयान के विषय में सम्पूर्ण जानकारी दी ।प्रकाश तेंदुलकर द्वारा द्वारा रोल प्ले के माध्यम से छत्तीसगढ़ी भाषा में बच्चों को चंद्र एवं सूर्य ग्रहण के विषय में समझाया गया ।
छ.वि स.की राज्य सह सचिव निधि सिंह ( सहायक प्राध्यापिका कमला नेहरू महाविद्यालय) द्वारा बच्चों को विभिन्न पर्यावरण विषय एवं पक्षियों की पहचान और उनके संरक्षण के विषय में जानकारी दी गई ।इस प्रकार बच्चों को आकाशीय पिंड ग्रह नक्षत्र पर्यावरण संरक्षण एवं पक्षियों की पहचान जैसे विभिन्न वैज्ञानिक विषयों पर जानकारी प्रदान की गई और सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया ।कार्यक्रम में बाल गृह एवं स्रोत संस्थान के संस्थापक और छ. वि.स. कोरबा इकाई के उपाध्यक्ष डिक्सन मसीह बाल गृह के अधीक्षक सत्य प्रकाश जायसवाल ,नरेन्द्र जायसवाल ,राजेन्द्र सिंह ,अभिषेक निर्मालकर, वीरेश्वर शनेवार उपस्थित रहे ।छ. वि.स कोरबा इकाई के सचिव दिनेश सर, डॉ वाई के सोना, सुमित सिंह एवं प्रकाश तेंदुलकर ने कार्यक्रम का सफल आयोजन किया ।छ.वि.स के सक्रिय सदस्य भास्कर श्रीवास का कार्यक्रम के आयोजन एवं क्रियान्वयन में अपना विशेष सहयोग दिया ।