चुइया परसाखोला क्षेत्र में पहुंचा दंतैल हाथी, खुद की जिंदगी खुद बचाएं ,वन अमला का रह गया सिर्फ मुनादी का काम ! हाथी को कोरबा से खदेड़ने में नाकाम

कोरबा ।वन विभाग दंतैल हाथी को मानव की जद से दूर करने में विफल रहा है ,जिससे आदिवासी बाहुल्य कोरबा जिला के ग्रामीणों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है।
दंतैल हाथी ने बालको वन परिक्षेत्र में दस्तक दे दी है । दंतैल हाथी के आतंक से ग्रामीण दहशत में है।

ज्ञात हो कि शनिवार को अजगरबहार एवं माखुरपानी क्षेत्र में दंतैल हाथी का आतंक देखा गया था, वो सड़क क्रॉस कर चुईया-भटगांव एवं परसाखोला क्षेत्र में पहुंच चुका है। आसपास के जंगलों में विचरण कर रहा है। लोगों को सुरक्षा को देखते हुए रेंजर जयंत सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर आसपास के गांव के ग्रामीणों से जंगल ना जाने को लेकर अपील की है। गांव में मुनादी कराया जा रहा जिससे लोग सावधान एवं सतर्क रहें।