बलौदाबाजार । कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत विभागीय योजनाओं हेतु पोषण ट्रेकर एप्प भारत शासन द्वारा संचालित है।उक्त एप्प में आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर से बच्चों की उपस्थिति ,गरम भोजन प्रदाय, आंगनबाड़ी केन्द्र खुलने, बच्चों को गरम भोजन खिलाते हुए फोटोग्राफ एवं अन्य विभागीय गतिविधियों की एंट्री किया जा रहा है। राज्य शासन से जारी रिपोर्ट माह अगस्त 2024 में जिले की स्थिति कमजोर होने पर प्रतिदिन नियमित समीक्षा ऑनलाईन बैठक के माध्यम् से किया जा रहा है। 10 सितम्बर को दैनिक रिपेार्ट में कमजोर प्रदर्शन करने वाले लगभग 34 कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब 3 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
इनमे बलौदाबाजार एकीकृत बाल विकास परियोजना से प्रभा मांडले सेक्टर बलौदाबाजार शहरी, सुनीता वर्मा सेक्टर पनगांव, निमर्ला वर्मा सेक्टर रिसदा, भुनेश्वरी गोस्वामी सेक्टर रवान, हीरामती लहरे सेक्टर रिसदा, एकीकृत बाल विकास परियोजना भाटापारा से भाटापारा ग्रामीण सुश्री तारणी साहू,सेक्टर भाटापारा ग्रामीण, ललिता मिश्रा भाटापारा शहरी 2, सरला नेताम बिटकुली, संध्या शर्मा खैरी, सुश्री वंदना बड़ा मोपका, तिलकुंवर वर्मा सिंगारपुर, प्रमिला वर्मा टोनाटार, एकीकृत बाल विकास परियोजना कसडोल से लक्ष्मी साहू सेक्टर कटगी, लवन परियोजना से प्रमिला पटेल सेक्टर धारासिव, देवकी लाहोद, शांति पटेल मरदा, पलारी परियोजना से सविता साहू अमेरा, मल्काखान अमेरा 2, श्वेता रात्रे कुसमी, लकेश्वरी साहू संडी एकीकृत बाल विकास परियोजना सिमगा से सुश्री नेहा सोनवानी बनसांकरा, जयश्री वर्मा दामाखेड़ा, सरिता वर्मा हिरमी, पुरूषोत्तम पाटले लिमतरा, सरस्वती बघेल नवापारा, चित्ररेखा सिरमौर सेक्टर रवान, लीला वर्मा सिमगा, अल्बिसिया केरकेट्टा सुहेला, सोनाखान परियोजना से सुश्री पुजा धु्रव बार, एवं बोरसी सेक्टर, संगीता साहू सेक्टर चांदन शामिल है।