बच्चे बाउंड्री लाइन पर हैं किन्ही कारणों से वह उत्तीर्ण नहीं हो पाते , उन पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत-प्रतिष्ठा ममगाई

निगमायुक्त ने व्याख्याताओं की बैठक लेकर की गई परिणामों की समीक्षा

कोरबा । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को जिले के विभिन्न हायर सेकेंडरी में अर्थशास्त्र और कॉमर्स विषय के अध्यापन कार्य करने वाले व्याख्याता की 2024 के रिजल्ट के संदर्भ में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

कलेक्टर के निर्देश पर विगत दिवस गणित विषय के अध्यापन कार्य करने वाले एवं विज्ञान विषय अंतर्गत भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान विषय के व्याख्याता की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इस तारतम्य में आज अर्थशास्त्र और कॉमर्स के व्याख्याता की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में 90 व्याख्याता को बुलाया गया था तथा बारी-बारी से जिन स्कूलों का रिजल्ट औसत से बहुत कम था उनसे रिजल्ट कम आने के कारण को पूछा गया तथा जिन विद्यालयों के रिजल्ट बहुत अच्छे थे उनसे भी यह जानकारी ली गई की किस कारण से उनके विद्यालय में रिजल्ट बहुत अच्छा आया। शिक्षकों के द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई तथा अंत में निगमायुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई के द्वारा व्याख्याताओं को रिजल्ट में वृद्धि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया और यह कहा गया कि जो बच्चे बाउंड्री लाइन पर हैं और किन्ही कारणों से वह उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं उन बच्चों को विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है और विशेष अध्यापन की तकनीक अपनाते हुए ऐसे बच्चों के लिए कार्य योजना तैयार करें । बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी हेमंत उपाध्याय उपस्थित थे।