पंत की मुरीद हुए गिलक्रिस्ट समेत ये पाकिस्तानी क्रिकेटर ,कहा -भारत के दूसरे वीरेंद्र सहवाग …..

एजेंसी। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ा दावा किया है। अली ने पंत की तुलना पूर्व भारतीय क्रिकेट दिग्गज वीरेंद्र सहवाग से कर दी है।

अली के अनुसार पंत, सहवाग की तरह डिफेंस में भी आक्रामक रवैया रखते हैं, जो उन्हें एक रोमांचक बल्लेबाज़ बनता है। उन्होंने कहा कि पंत में सहवाग की झलकियां दिखती है।

बासिल अली ने पंत को लेकर कही ये बात

बासिल अली ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक सेगमेंट के दौरान ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की। उन्होंने ऐसे उदाहरणों को याद किया जब पंत के खेल ने उन्हें सहवाग की याद दिला दी। अली ने कहा कि ये दोनों बल्लेबाज़ अपनी पहली गेंद पर आक्रामकता से खेल को पलटने में माहिर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने में कामयाबी हासिल की।

एडम गिलक्रिस्ट ने भी माना

पंत ने पहली पारी में 39 रन बनाए और दूसरी पारी में 109 रन की शानदार पारी खेली। जो उनका छठा टेस्ट शतक था। उन्होंने 124 गेंदों पर शतक बनाया, जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल थे। पंत की बल्लेबाजी ने न केवल फैंस को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि क्रिकेट के दिग्गजों से भी प्रशंसा बटोर की। पंत की प्रशंसा करने वालों में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट भी शामिल हैं, जिन्होंने पंत को खुद से बेहतर बल्लेबाज माना।

पंत ने कर ली धोनी की बराबरी

ऋषभ पंत ने साल 2022 में एक कार दुर्घटना के बाद जोरदार वापसी की है। कार एक्सीडेंट ने दो साल के लिए पंत को क्रिकेट से दूर कर दिया था। साल 2024 में शानदार वापसी करते हुए पंत ने 20 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट के मैदान पर कदम रखने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लिया। पंत के हालिया शतक ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा बनाए गए सबसे अधिक शतकों के मामले में एमएस धोनी के साथ बराबरी पर ला खड़ा किया है, दोनों ने छह शतक बनाए हैं।