नागपुर की फर्म एमएमएस को मिला काम,सर्वमंगला से कुसमुंडा तक बनेगा फोरलेन
भुवनेश्वर महतो हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा – शहर से कोयलांचल क्षेत्र को जोड़ने वाली जर्जर सड़कों में जल्द ही चमचमाती सड़क नजर आएगी । सर्वमंगला चौक से ईमलीछापर कुसमुंडा तक फोरलेन एवं सर्वमंगला चौक से तरदा -हरदीबाजार तक टू लेन कंक्रीट सड़क बनाने निर्माण एजेंसी तय कर लिया गया है । नागपुर की फर्म को इसकी जिम्मेदारी दी गई है । अगले माह से आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा ।
यहाँ बताना होगा कि 2 दशक पूर्व सर्वमंगला चौक से कुसमुंडा तक एसईसीएल द्वारा पक्की सड़क तैयार की गई थी । टू लेन इस मार्ग का उपयोग एसईसीएल द्वारा अपने खदानों के कोयला परिवहन के लिए सर्वाधिक रूप से किया जा रहा है । 5.5 किलोमीटर लंबी इस सड़क में पिछले दो साल से यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है । दरअसल कुसमुंडा खदान क्षेत्र गेवरा स्टेशन का फाटक बंद होते ही मालवाहक वाहनों की लंबी कतार लग जाती है । जिसकी वजह से टू लेन मार्ग वन- वे बन जाता है । वन -वे मार्ग में ही अन्य वाहनों का परिचालन जारी रहता है । लिहाजा यात्री बसों से लेकर दोपहिया वाहन चालक आए दिन जाम में फंस जाते हैं । मार्ग के एक किनारे में जहां नहर है ,वहीं दूसरे किनारे पर गढ्ढे व पेंड पौधे हैं । जिसकी वजह से लोग घण्टों तक जाम में फंस जाते हैं । संकरी सड़क व बाजू से रास्ते नहीं होने के कारण जाम खुलने में घण्टों लग जाता है । आए दिन इस तरह के जाम लगने के कारण लोगों कर साथ साथ छात्र छात्राओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । कभी कभी एम्बुलेंस भी जाम में फंस जाते हैं। इस समस्या को देखते हुए जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में कई मर्तबा लोगों ने सड़क पर उतरकर सड़क के लिए प्रदर्शन किया था । इस मार्ग का सर्वाधिक उपयोग एसईसीएल द्वारा किया जा रहा है ।लिहाजा जिला प्रशासन ने एसईसीएल को फोरलेन सड़क बनाने की जिम्मेदारी दी थी । इंडस्ट्रियल सड़क कॉरिडोर सड़क निर्माण योजना के तहत यह कार्य किया जाना था। इसके अलावा कोयलांचल क्षेत्र की दो और सड़कों को संवारने की जिम्मेदारी दी गई थी । सर्वमंगला से तरदा 8 किलोमीटर एवं तरदा से हरदीबाजार 13.2 किलोमीटर सड़क तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी । इसके लिए सर्वमंगला से कुसमुंडा एक फेस में फोरलेन तो दूसरे फेस में सर्वमंगला से तरदा -हरदीबाजार तक 21 .2 किलोमीटर सड़क एक फेस में तैयार की जाएगी । इस तरह 3 सड़कों का 2 फेस में निर्माण करने एसईसीएल ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं कलेक्टर किरण कौशल की पहल पर 200 करोड़ रुपए की प्रतिबद्धता राशि देने की सहमति जताई थी । राशि मिलने के बाद क्रियान्वयन एजेंसी लोक निर्माण विभाग ने सभी सड़कों के लिए अगस्त माह में संयुक्त टेंडर लगाया था । जो फाइनल हो चुका है । यह कार्य नागपुर की फर्म एमएमएस को मिला है । फर्म दीपावली के पहले ही निर्माण कार्य शुरू कर देगी।
ढाई साल में हो जाएगा तैयार
शासन ने टेंडर स्वीकृत किए जाने के बाद जिले से क्रियान्वयन एजेंसी लोक निर्माण विभाग के ईई सम्बंधित फर्म को अनुबंध की प्रक्रिया पूरी करने के लिए एलओए (लेटर ऑफ एक्सेफ्टेन्स ) जारी करेंगे ।इसके बाद कार्य शुरू करने कार्यादेश जारी किया जाएगा। सड़क तैयार करने की मियाद करीब ढाई साल की होगी ।
वर्जन
तय समयावधि में तैयार करेंगे
एजेंसी फाईनल हो गई है । एग्रीमेंट के लिए शीघ्र ही एलओए जारी करेंगे । कार्यादेश के बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा । सभी सड़कों को तय समयावधि में निर्धारित मापदंड के अनुरूप तैयार किए जाने की प्राथमिकता होगी ।
ए .के .वर्मा , ईई पीडब्ल्यूडी