कटेलीपारा, बिजराभौना गांव में जंगल के रास्ते आ धमका मगरमच्छ,मच गई अफरा तफरी,घण्टों मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पाया काबू ,खूंटाघाट बांध में छोंडा गया

कोरबा-पाली । विकासखंड पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत लहरापारा आश्रित मोहल्ला कटेलीपारा और बिजराभौना गांव में सोमवार को जंगल के रास्ते एक लंबा मगरमच्छ आ गया। मगरमच्छ को देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने मोटे रस्से का फंदा बनाकर और डंडे के सहारे उसे घंटेभर की मशक्कत के बाद पकड़ लिया।

इसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाकर सौंप दिया। टीम पहले मगरमच्छ को रतनपुर खुंटाघाट जलाशय ले गई,अधिकारियों के निर्देश के बाद उसे रतनपुर के खुंटाघाट बांध में छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार गांव में जंगल के रास्ते मगरमच्छ घुस गया था. यह घटना कटेलीपारा और बिजराभौना में हुई, यहां खूंटाघाट बांध से निकलकर एक मगरमच्छ जंगल के रास्ते होते हुए गांव में आ गया था. सोमवार सुबह बजरंग पोर्ते दिशा मैदान और खेत तरफ धान फसल को देखने जाते समय देखा सड़क पर गुज़र रहे मगरमच्छ को अपनी कैमरे में कैद कर लिया .बजरंग ने बताया मगरमच्छ ज़मीन पर कई किलोमीटर की दूरी भी तय कर सकते हैं.गरमच्छों के हमले से बड़े से बड़े जानवर भी डरते हैं,मगरमच्छ को पकड़ने में फुलकुमार,नीतीश,नरेंद्र ,अस्वनी,वीरेंद्र ने सहयोग किया उन्होंने बताया वर्षा के कारण बांध का जलस्तर बढ़ने के कारण मगरमच्छ का यहां आना हुआ,पिछले साल भी मगरमच्छ आया था