स्वास्थ्य विभाग वृद्धाश्रम के बुजुर्गों की नहीं ले रहा सुध, नहीं जाते हैं डॉक्टर

कोरबा । वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के प्रति जिले का स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं है। विभाग वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों के लिए चिकित्सक नहीं भेज पा रहा है।

सर्वमंगला मंदिर के पीछे छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत प्रशांति वृद्धाश्रम का संचालन हो रहा है। इसका संचालन गैर सरकारी संगठन नवदृष्टि समाजसेवी संस्था द्वारा 20 वर्षों से किया जा रहा है। वृद्धाश्रम में 25 महिला, पुरुष बुजुर्ग निवासरत हैं। इनमें ज्यादातर उम्रदराज हैं। संस्था द्वारा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कई बार लिखित रूप से वृद्धाश्रम में हड्डीरोग सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक भेजने अनुरोध किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी बुजुर्गों को चिकित्सालय लेकर जाना संभव नहीं हैं। कई बुजुर्ग बिस्तर पर हैं। विभाग द्वारा सर्वमंगला नगर स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ता को भेजा जाने लगा। स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा केवल बीपी, शुगर की ही जांच की जा रही थी। तीन माह से स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी वृद्धाश्रम नहीं पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य कार्यकर्ता का कहना है कि वृद्धाश्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों की आवश्यकता है जो अच्छे से परीक्षण कर दवाइयां दे सकें। कई बार अनुरोध करने के बावजूद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सक भेजने की सुध नहीं ली जा रही है। संस्था द्वारा अपने स्तर पर बुजुर्गों का जिला चिकित्सायल अथवा निजी चिकित्सालयों में इलाज कराया जाता है। संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि कम से कम माह में एक बार स्वास्थ विभाग द्वारा हड्डी रोग एवं अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक भेजा जा सकता है, लेकिन सीएमएचओ द्वारा बुजुर्गो के प्रति संवेदना नहीं दिखाई जा रही है।