कटोरी नगोई कन्या आश्रम मामला : सख्त हुआ आदिवासी विकास विभाग,कर्तव्य निर्वहन में लापरवाह महिला अधीक्षक को जारी किया कारण बताओ नोटिस,सन्तोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई,देखें नोटिस …..

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। मंगलवार को वनांचल ब्लॉक पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के 50 सीटर प्राथमिक स्तर अजजा कन्या आश्रम कटोरीनगोई में अध्ययनरत 3 बच्चियों की चक्कर खाकर गिरने एवं घटना के बाद बच्चियों के तत्काल उपचार कराने,उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना देने में विफल अधीक्षिका के विरुद्ध अब आदिवासी विकास विभाग के कड़ा रुख अपनाया है। घटना के बाद बीमार बच्चियों को अस्पताल में अधिकारियों की देखरेख में उपचार कराने के बाद बुधवार को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने महिला अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रकरण के संदर्भ में 3 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है ,सन्तोषप्रद जवाब नहीं पाए जाने पर अधीक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर द्वारा 50 सीटर प्राथमिक स्तर अजजा कन्या आश्रम कटोरीनगोई की महिला अधीक्षक श्रीमती सुगंधी भगत को जारी कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि दिनांक 01 अक्टूबर मंगलवार की दोपहर आश्रम के 19 बच्चियों का स्वास्थ्य खराब होने के फलस्वरूप उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में भर्ती कराया गया है ,जिसकी सूचना उन्हें अन्य माध्यम से प्राप्त हुई। इस संबंध में सहायक आयुक्त /नोडल अधीक्षक/कलस्टर अधीक्षक को घटना के अवगत नहीं कराया गया। सहायक आयुक्त घटना दिवस को रात्रि 11 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उन्हें बच्चियों ने बताया कि शाला समयावधि में दोपहर 2 बजे 02-03 बच्चियां चक्कर खाकर स्कूल में ही गिर गई थीं,परन्तु बतौर अधीक्षिका आपके द्वारा घटना को गंभीरता से नहीं लेते हुए बच्चियों के तत्कालिक उपचार नहीं कराया गया ,जिसके कारण उक्त घटना घटित हुई।
सहायक आयुक्त श्री कसेर ने 3 दिवस के भीतर उनके समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देना सुनिश्चित करने की बात कही है। जवाब सन्तोषप्रद नहीं पाए जाने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस गंभीर लापरवाही भरे प्रकरण में जिम्मदारों पर कार्यवाही तय मानी जा रही है। साथ ही घटना के बाद जिले के सभी 180 से अधिक आश्रम छात्रावासों में अधिक निगरानी एवं निरीक्षण की आवश्यकता बन आई है ताकि ऐसे घटनाओं की पुनरावत्ति न हो । गौरतलब हो पखवाड़े भर पूर्व विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने आश्रम छात्रावासों में अधीक्षक की उपस्थिति को अनिवार्य बताते हुए उनकी समस्याओं को भी ध्यान से सुना था साथ निकट भविष्य में समाधान की दिशा में उचित पहल किए जाने की बात कही थी। उसके बाद महिला अधीक्षक की कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही का यह पहला मामला सामने आया है। जिसके बाद विभाग ने यह कार्रवाई की है।

वर्जन

नोटिस जारी किया है

आश्रम -छत्रावासों के बच्चों सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति विभाग पूरी संजीदगी से कार्य कर रहा है। कटोरीनगोई के प्रकरण में महिला अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। सन्तोषप्रद जवाब नहीं पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। फूड पायजनिंग से बच्चियों के बीमार होने की बात मनगढंत ,अपुष्ट है ,चिकित्सक ने ऐसी कोई पुष्टि नहीं की है। ब्लड टेस्ट रिपोर्ट आ चुकी है।

श्रीकांत कसेर ,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग,कोरबा (छग)।