कोरबा । जिले में 12वीं की 17 वर्षीय छात्रा खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली है। बताया जा रहा है कि छात्रा को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। टंकी से छलांग लगाने की भी आशंका जताई जा रही है।

मामला हरदी बाजार थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि छात्रा रोज की तरह शुक्रवार को 10 बजे गांव से लगे स्कूल में पढ़ाई करने गई हुई थी। पिता बीमार मां को इलाज कराने गए थे। जब वे शाम को घर आए तो छात्रा स्कूल से छुट्टी के बाद घर नहीं लौटी। घर वालों ने आस-पास पता किया तो गांव से लगे पानी टंकी के नीचे छात्रा बेहोश पड़ी मिली।छात्रा के पिता ने अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस घटना के जांच में जुटी है।