कोरबा -चाम्पा राष्ट्रीय राजमार्ग की जर्जर हालत ,लचर विद्युत व्यवस्था से राइस मिलरों को पहुंच रही आर्थिक क्षति,कस्टम मिलिंग कार्य हो रहा प्रभावित,कलेक्टर ,पीडी से मिले राइस मिलर्स संघ कोरबा के पदाधिकारी ,की शीघ्र व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग ,मिला त्वरित पहल का आश्वासन ,देखें पत्र ……

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। जिले में राइस मिलरों की समस्या को लेकर राइस मिलर्स संघ कोरबा मुखर हो गया है। संघ के जिलाध्यक्ष शिवकुमार वैष्णव समेत संघ के समस्त पदाधिकारियों ने कलेक्टर एवं परियोजना संचालक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मिलकर कोरबा से लेकर चाम्पा रोड में ग्राम फरसवानी तक के मार्ग की मरम्मत एवं क्षेत्र की लचर विद्युत दुरुस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

पत्र में उल्लेख किया गया है कि कोरबा से लेकर चाम्पा रोड में ग्राम फरसवानी तक लगभग 50 राइस मिल ,20 एश ब्रिक्स प्लांट के अलावा बहुत से लघु उद्योग संचालित हैं। जिसमें विद्युत विभाग को इन उद्योगों के संचालन से लाखों का राजस्व प्राप्त होता है।।विद्युत विभाग के अधिकारियों के गैर -जिम्मदाराना लापरवाही के कारण आए दिन घण्टों तक कभी कभी कई दिनों तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। प्रतिदिन 24 घण्टे में 20 से 30 बार बिजली गुल होती है। कभी लो वोल्टेज तो कभी हाई वोल्टेज के कारण संयत्र में लगे उपकरण खराब हो रहे हैं। संघ द्वारा अनेकों बार उक्त समस्या को दुरुस्त कर सतत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने लिखित व मौखिक रूप से आग्रह करने के बाद भी सुध नहीं ली जा रही है। जिसके कारण उद्योग का संचालन करने में असुविधा हो रही है। कस्टम मिलिंग का कार्य समय अनुरूप करने में कठिनाइयाँ आ रही है।

इसी तरह प्लांट से चावल जमा करने के लिए वेयर हाउस से उरगा एवं कोरबा स्थित गोदाम जाने वाले मार्ग की हालत अत्यंत दयनीय है। जगह जगह बड़े बड़े गढ्ढे बन आए हैं। जिससे हमारे वाहनों के आवागमन में दिक्कतें आ रही है। भारतीय खाद्य निगम के द्वारा सरगबुंदिया रेल्वे साइडिंग से देश के विभिन्न क्षेत्रों में रेल के माध्यम से चावल का परिवहन किया जाता है। वेयर हाउस के गोदाम से सरगबुंदिया तक आने जाने के लिए सड़क की स्थिति अत्यंत खराब है। जिसके कारण रेक लदान का कार्य प्रभावित हो रहा है।
इसकी वजह से अनावश्यक रूप से भारतीय खाद्य निगम एवं मिलर्स को आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अतः वाहनों के सुगम आवागमन हेतु कोरबा -चाम्पा मुख्य मार्ग का उचित मरम्मत कराई जाए। कलेक्टर एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई ने व्यवस्था तत्काल दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है।