PHE ठेकेदार पर रेंजर मेहरबान ,जल जीवन मिशन के पाइपलाइन बिछाने जटगा रेंज में खोद रहे वनभूमि ….

कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र जटगा के रेंजर की जानकारी में वन भूमि को खोदकर पाइप लाइन बिछाने का काम पीएचई के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। सिंघिया से कटघोरा के मध्य यह काम अभी चल रहा है।

जल जीवन मिशन योजना का कार्य करने के लिए नियमों को ताक पर रखा जा रहा है।सूत्र बताते हैं कि वन भूमि को खनन करने के लिए अनुमति प्राप्त नहीं की गई है और बिना अनुमति के ही वन भूमि को खोद कर नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से हौसले बुलंद हैं। सड़क के किनारो को खोदकर भी सड़क की मजबूती को कमजोर करने का काम पीएचई के ठेकेदार कर रहे हैं।