छत्तीसगढ़ के इस जिले के कांस्टेबल ने छुट्टी लेकर शराब पीकर चौक चौराहों पर मचाया हंगामा,की मारपीट ,एसपी हुए सख्त,किया सस्पेंड ,FIR भी दर्ज

रायपुर । छत्तीसगढ़ पुलिस के कांस्टेबल नवनीत कलसी को एसपी जितेंद्र शुक्ला ने सस्पेंड कर दिया है। उन पर गंभीर आरोप हैं कि उन्होंने न सिर्फ झूठ बोलकर छुट्टी ली, बल्कि शराब के नशे में सरेराह लोगों से विवाद भी किया और पुलिसकर्मी होने का दुरुपयोग करते हुए कानून व्यवस्था को चुनौती दी। इस पूरे मामले में खुर्सीपार पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ FIR भी दर्ज की है।

मामला क्या था?

जवान नवनीत कलसी रानी तरई थाने में पदस्थ था और दीपावली के दौरान छुट्टी पर घर खुर्सीपार आया था। उसने बीमार होने का बहाना बनाकर छुट्टी ली, लेकिन असल में वह छुट्टी का गलत उपयोग कर रहा था। 3 नवंबर को, जब पूरा प्रदेश दीपावली के पर्व को मनाने में व्यस्त था, कांस्टेबल नवनीत कलसी ने शराब के नशे में धुत होकर सरेराह लोगों से विवाद करना शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक, वह डबरापारा ओवरब्रिज के पास लोगों से तीव्र बहस कर रहा था।
विवाद बढ़ने पर जब स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, तो नवनीत कलसी ने पुलिस के डंडे को छीनकर उन पर ही हमला करना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मी उसकी पहचान नहीं कर पाए, लेकिन जब उन्होंने उसे पहचानने की कोशिश की तो उसने खुद को दुर्ग जिले का कांस्टेबल बताते हुए छुट्टी पर होने की बात कही। हालांकि, उसकी शराब के नशे में होने की स्थिति देख CSP ने उसे फटकार लगाई, लेकिन वह वहां से भाग खड़ा हुआ।

अगला विवाद और शिकायत

अगले दिन 4 नवंबर को नवनीत कलसी ने फिर से डबरापारा ओवरब्रिज के पास एक दंपत्ति से झगड़ा किया। दंपत्ति ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद यह मामला एसपी जितेंद्र शुक्ला के पास पहुंचा। शिकायत में यह भी बताया गया कि कांस्टेबल नशे में था और अनावश्यक रूप से लोगों से भिड़ रहा था।

एसपी का एक्शन और FIR

एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और नवनीत कलसी को सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा, खुर्सीपार पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई। अब इस मामले की जांच की जा रही है, और यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो कांस्टेबल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस प्रशासन की कार्रवाई

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इस घटना को गंभीरता से लिया और पुलिस विभाग के अनुशासन को बनाए रखने के लिए इसे एक उदाहरण बताया। उन्होंने यह भी कहा कि शराब के नशे में किसी भी पुलिसकर्मी का इस तरह का आचरण अस्वीकार्य है और इस प्रकार के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह पूरा मामला पुलिस विभाग के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करता है कि किस प्रकार कुछ कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करते हैं और इसे लेकर पुलिस प्रशासन को और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।

नवनीत कलसी का भविष्य अब अधर में

अब कांस्टेबल नवनीत कलसी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो चुकी है और यह तय किया जाएगा कि भविष्य में उसे क्या सजा दी जाएगी। फिलहाल, वह सस्पेंडेड हैं और मामले की जांच चल रही है।