दंतेवाड़ा– मुख्यमंत्री की सभा के लिए ट्रक में भरकर हड़मामुंडा गांव से ग्रामीणों को ले जाया जा रहा था। तभी खड़ी ट्रक को पीछे से अन्य ग्रामीणों को लेकर आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनियंत्रित होकर पास के एक मकान में ट्रक जा घुसा और हादसे में एक व्यक्ति की मौत और 90 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं इनमें से 20 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, सभी घायलों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल और बचेली के प्रोजेक्ट हॉस्पिटल में भेजा जा रहा है।