पोषण एवं जनजागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर बढ़ाया मान ,उद्योग मंत्री के हाथों आकांक्षी जिला कोरबा की 10 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,10 सहायिकाओं का महिला एवं बाल विकास विभाग ने किया सम्मान

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन की महती योजनाओं एवं सौंपे गए कार्यदायित्वों का संजीदगी से निर्वहन कर विभाग एवं जिले का मान बढ़ाने वाली आकांक्षी जिला कोरबा के 10 आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 10 सहायिकाओं को शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग श्रम मंत्री,लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के सम्मान दिवस के रूप में मनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में सभी स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसमें पंचायत स्तर पर पर्यवेक्षक के समन्वय से 9 से 11 नवंबर तक, परियोजना स्तर पर 12 से 13 नवंबर तथा जिला स्तर पर आज 15 नवंबर को समस्त एकीकृत बाल विकास परियोजना से 01-01 उत्कृष्ट कार्यकर्ता एवं सहायिका को सम्मानित किया गया।
प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग श्रम मंत्री,लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित उक्त कार्यक्रम में


जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कवंर, कलेक्टर अजित वसंत , जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग ,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा, सर्व विभाग प्रमुख व समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित रहे ।
नामांकित कार्यकर्ताओं को उत्कृष्ट कार्य जैस पोषण ट्रैकर में एक्टीव उपस्थिति में वृद्धि, महतारी वंदन योजना सफल क्रियान्वयन व बाल विवाह रोकथाम, कुपोषण में कमी इत्यादि एवं सहायिकाओं को उनके सुव्यवस्थित पोषण वाटिका देखभाल व केन्द्र का देखभाल, लोगों में अपने सकारात्मक कार्यो से जागरूक करने हेतु सम्मानित किया गया।

ये कार्यकर्ता हुईं सम्मानित 👇

प्रति परियोजना से एक – एक कार्यकर्ता सम्मानित हुईं । जिसके तहत कोरबा शहरी परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र कुसमुंडा शांतिनगर में पदस्थ कार्यकर्ता कन्या श्रीवास ,कोरबा ग्रामीण परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र गोढ़ी -02 में पदस्थ कार्यकर्ता श्रीमती संतोषी सिंह ,कटघोरा परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र कसईपाली -02 में पदस्थ कार्यकर्ता वृन्दा यादव, करतला परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र भांठापारा लबेद में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामकुमारी यादव , बरपाली परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र नवापारा में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला यादव , पाली परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र बियारपारा में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंदा कश्यप, हरदीबाजार परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र भांठापारा -02 में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शिवकुमारी राज , पोंडी उपरोड़ा परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र
जुहुपारा में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा यादव ,चोटिया परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र करमीपारा में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती एवं पसान परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र कचरौहा पारा में पदस्थ कार्यकर्ता पार्वती सम्मानित हुईं।

ये सहायिका हुईं सम्मानित

प्रति परियोजना एक एक सहायिका सम्मानित हुईं। जिसके तहत कोरबा शहरी परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र रामपुर -01 में पदस्थ सहायिका रूपा चौहान ,कोरबा ग्रामीण परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र ढ़ोंगदरहा -02 में पदस्थ सहायिका श्रीमती मालती बाई कंवर ,कटघोरा परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र भांठापारा -01 में पदस्थ सहायिका सुलाचना पटावा , करतला परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र लीमडीह में पदस्थ सहायिका नरेशी बाई,
बरपाली परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र तिलाई भांठा में पदस्थ आंगनबाड़ी सहायिका पवन बाई , पाली परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र कुम्हारपारा में पदस्थ आंगनबाड़ी सहायिका कमलाराज ,
हरदीबाजार परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र हरदीबाजार -02 में पदस्थ आंगनबाड़ी सहायिका मिथिला सोनी , पोंडी उपरोड़ा परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र
भदरापारा में पदस्थ आंगनबाड़ी सहायिका कौशल्या यादव ,चोटिया परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र सरोटिया पारा में पदस्थ आंगनबाड़ी सहायिका राजमती , एवं पसान परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र पसान में पदस्थ सहायिका इंद्रसेना सेन सम्मानित हुईं ।