कोरबा-दीपका। एसईसीएल के दीपका खदान में नियोजित आउटसोर्सिंग कंपनी कलिंगा में विभिन्न अनियमितताओं को लेकर युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान ने कंपनी को ज्ञापन सौंपा हैं।
ज्ञापन में उन्होंने लिखा की स्थानीय बेरोजगारों, भूविस्थापितों एवं एसईसीएल कर्मियों के बेरोजगार श्रमिक पुत्रों के अलावा अन्य प्रांत से कंपनी द्वारा ड्राइवर, सुपरवाइजर, हेल्परों का भर्ती कराया जा रहा हैं।
कंपनी में भर्ती व श्रमिकों के कार्य को लेकर विभिन्न अनियमितताएं चल रही हैं उन्हें किसी रीति से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं अगर आगामी 15 दिवस में कंपनी के रुख में बदलाव नहीं आता है तो सभी बेरोजगारों को लेकर कंपनी में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान ने बताया कि पूर्व में दीपका खदान को 18 मार्च 2023 को बंद किया गया था, जिसमें अंदोलन के बीच में एसईसीएल के उच्च अधिकारियों व कलिंगा कंपनी के प्रबंधक द्वारा समझौता वार्ता व लिखित में दिया गया था कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को कंपनी के किसी भी कार्य में नहीं रखा जायेगा। सौ प्रतिशत स्थानीय भूविस्थापितों एवं एसईसीएल कर्मियों के बेरोजगार श्रमिक पुत्रों को रखा जायेगा, इसके विपरीत समझौता का उल्लंघन कर आप के द्वारा अन्य प्रांत के ड्राइवरों और अन्य कर्मचारियों को रखने का क्रम जारी है हाल ही में भारी संख्या में ट्रीपर, लोडर, पोकलैण्ड मशीन लाया गया हैं, जिसमें सभी ड्राइवरों और ऑपरेटरों को जो अन्य प्रांत के है, कार्य में रखा गया हैं। स्थानीय भूविस्थापितों और श्रमिक पुत्रों में इस बात को लेकर जबरदस्त आक्रोश है। इन्हें तत्काल हटाकर स्थानीय भूविस्थापितों एवं एस.ई.सी.एल. श्रमिक पुत्रों को रखा जाये।
साथ हि कंपनी द्वारा ड्राइवरों को साप्ताहिक अवकाश का वेतन भुगतान आप के द्वारा नहीं किया जा रहा हैं। जो श्रम कानून का खुला उल्लंघन और ड्राइवरों एवं अन्य श्रमिकों के अधिकारों का शोषण हैं त्यौहारों के अनिवार्य छुट्टी के समय श्रमिकों से जबरदस्ती कार्य कराया जाता हैं और इनको सामान्य हाजरी दिया जाता है, जो अन्यायपूर्ण है। तत्काल साप्ताहिक अवकाश का वेतन भुगतान किया जाये एवं अनिवार्य छुट्टी में कार्य का भुगतान नियमानुसार दोगुना दिया जाये।
श्रमिकों को समय-समय पर अनिवार्य मेडिकल जांच और बीमारी की हालत में इलाज और दवाई का कोई प्रावधान कंपनी द्वारा नहीं रखा गया है जो चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के नियमों का खुला उल्लंघन है। कैम्प में अस्थाई चिकित्सा केन्द्र तत्काल स्थापित किया जाये। कंपनी में कुल सभी कुशल, अर्धकुशल एवं कुशल श्रमिक कार्यरत है । उन्हें पीएफ, पेंशन, दुर्घटना बीमा प्रदान करें, इन सभी मांगों को तत्काल पूरा करे अन्यथा 15 दिवस के पश्चात कंपनी के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन किया जायेगा। युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान, युवा कांग्रेस जिला महासचिव भरत मिश्रा, पूर्व एल्डरमेन अफजल अली, युवा कांग्रेस जिला महासचिव बालेन्द्र सिंह, विधानसभा महासचिव शत्रुहन पटेल, सतदास, हुसैन, शनिदेव, सोनु गुप्ता, अभिनय कंवर, सतबीर निर्मलकर आदि उपस्थित थे।