SECL दीपका खदान हादसे की जांच के लिए पहुंची ISO सेफ्टी टीम ,20 नवंबर को हुई थी कर्मी की मौत …

कोरबा । कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में संचालित ओल्ड दीपका खदान में 20 नवंबर की सुबह हुई दुर्घटना की जांच के लिए गत दिनों आईएसओ सेफ्टी टीम माइंस पहुंची थी। जानकारी के अनुसार यहां हादसे के दिन मोटरपंप में लगी पाइप टूटकर कर्मी की पैर में गिर गई थी। एसईसीएल आईएसओ सेफ्टी टीम ने घटनास्थल का अवलोकन किया। एक भारी मोटर पंप में लगी पाइप टूटकर एसईसीएल कर्मी के पैर में गिर गयी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। कर्मी को अपोलो हॉस्पिटल में इलाज के लिए रेफर किया गया था।

एसईसीएल में मनाए जा रहे 30 नवंबर तक सुरक्षा पखवाड़ा के बीच ही यह दुर्घटना सामने आई थी। क्रेन से उठाकर रखे मोटर पंप में लगी पाइप सीलिंग की जगह से टूटकर एसईसीएल कर्मी की पैर में गिरने की घटना हुई थी। दीपका विस्तार परियोजना के मैकेनिकल फिटर विकास नगर कुसमुंडा निवासी वरूण नाहक (36) को गंभीर चोट भी आई। एसईसीएल दीपका खदान के एल-1 पाइंट की घटना बताई गई। सुरक्षा के लिए गाइडलाइन का गंभीरता से पालन हो, इसके लिए एसईसीएल आईएसओ सेफ्टी की टीम दीपका खदान पहुंची। घटनास्थल का अवलोकन करने के बाद दीपका विस्तार परियोजना के दफ्तर में अधिकारियों की बैठक ली, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। एसईसीएल बिलासपुर आईएसओ सेफ्टी की टीम में मनोज कुमार और एनवी वंजरी शामिल रहे।

20 नवंबर की सुबह ओल्ड दीपका खदान में हुआ था हादसा

उल्लेखनीय हैं कि दीपका खदान में 20 नवंबर की सुबह यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जिसमें 36 वर्षीय वरुण नाहक नामक युवक गंभीर घायल हो गया। बताया जा रहा हैं की वह खदान में विभागीय कर्मचारी हैं। हादसा सुबह लगभग 11 बजे ओल्ड दीपका खदान के पंप सेक्शन में हुआ। जानकारी के अनुसार, 12 इंची डिलीवरी पाइप खोलने के दौरान पाइप अचानक झटके से बाहर आ गया, जिससे वरुण नाहक इसकी चपेट में आ गया। इस घटना में उनका पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दो हिस्सों में बंट गया।