कोरबा। सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत भिखारी डेरा के एक झोपड़ी में पति-पत्नी की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है।मामले की सूचना के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
बता दें कि सर्वमंगला चौकी के समीप बने भिखारी डेरा में मांगकर जीवन यापन करने वाले लोग झोपड़ी में रहते है। बुधवार को एक झोपड़ी पति पत्नी की लाश मिलने की सुचना पर पुलिस के आला अधिकारियों समेत फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची है। दोनों की मौत कैसे और किन परिस्थिति में हुई है या अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
शराब पीने के हैं आदि
सूत्रों की माने तो मृतक शराब पीने का आदि था। जो भी मांगने से मिलता था उससे शराब सेवन कर हमेशा नशे में रहता था।भिखारी डेरा में मिली पति पत्नी की लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगा की यह हत्या है या कुछ और।