महाराष्ट्र में तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे फडणवीस ,बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया

मुंबई । महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर पिछले 12 दिनों से चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो सकता है। महायुति गठबंधन (BJP-NCP-शिवसेना) के विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक मुंबई पहुंच गए हैं।

बुधवार को देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया। वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाने पर सहमति बनी है। इस निर्णय के बाद अब देवेंद्र फडणवीस समर्थक विधायकों के नाम के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। महायुति के नेता दोपहर 3.30 बजे राजभवन जाएंगे। महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इसमें बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।