गोढ़ी में कट्टे की नोंक पर कबाड़ का काम ! राखड़ लाइन से कट्टा व जिंदा कारतूस मिलने से उठे सवाल ,इस तरह फूटा भांडा

कोरबा। शहर से लगे और सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गोढ़ी इलाके में सीएसईबी के पाइपलाइन की कटिंग की आड़ में कबाड़ की चोरी का काम चल रहा है। पर्दे के पीछे से नंदू पटेल की भूमिका संदिग्ध रूप से सामने आ रही है जो सीएसईबी में काम करने के साथ-साथ इस तरह के गोरखधंधे में भी लगा हुआ है। पुलिस ने पाइप कटिंग वाले स्थल से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है जिससे इस बात को बल मिल रहा है कि यहां हथियारों के बल पर कबाड़ का काम चल रहा है। सवाल तो यह भी है कि कटिंग कबाड़ पाइप खपाया कहां जा रहा है?

प्राथमिक तौर पर सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक कल सिविल लाइन थाना के मुखबिर ने सन्दिग्ध गतिविधियों की सूचना दी थीं। इस सूचना पर दो आरक्षक जब ग्राम गोढ़ी स्थित पाइपलाइन कटिंग क्षेत्र में पहुंचे तो यहां कुछ लोग पाइप की कटिंग का काम कर रहे थे और उनके पास कट्टानुमा हथियार भी नजर आया। मौके की नजाकत को भांपते हुए दोनों आरक्षक वहां से निकल गए और जब कुछ देर बाद मौके पर अन्य साथियों के साथ दस्तक दिए तब उनके आने से पहले पाइप काट रहे लोग वहां से भाग निकले। मौके पर कटर मशीन आदि बरामद करने के साथ एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद होने की बात सामने आई है।
बताया जा रहा है कि बिलासपुर के एक कबाड़ व्यवसायी की भी इसमें संलिप्तता है। कटिंग लोहा खरीदने और धंधे में सिक्का जमाने के विवाद में बात बढ़ी तो सूचना पुलिस तक पहुंची,वरना यहां काम लम्बे समय से हो ही रहा है। साथ ही यह बात भी बात सामने आ रही है कि नंदू पटेल की इस पूरे मामले में कहीं ना कहीं बहुत ही सक्रिय और गहरी भूमिका है जिसके इशारे और संरक्षण में यहां पर न सिर्फ राखड़ पाइप की कटिंग कर उसे खपाने का काम होता आ रहा है बल्कि वह राखड़ परिवहन के घोटाले में भी सक्रिय रूप से शामिल हैं। नंदू इस पूरे मामले में खुलकर सामने है या फिर वह किसी का मोहरा बना हुआ है, यह तो जांच का विषय है लेकिन गोढ़ी में पाइप कटिंग का मामला जब भी सामने आता है नंदू पटेल का नाम सबसे पहले पंक्ति पर स्वमेव चला आता है।