कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पिछली रात दो बड़े सड़क हादसे हुए हैं। इन हादसों में जहां एक युवक और एक किशोरी की मौत हो गई है वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 21 अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल हुए हैं जिनका उपचार जारी है।
कोरबा ज़िले में हादसों का दौर जारी है। नेशनल हाइवे क्रमांक 130 कटघोरा-अम्बिकापुर मार्ग में तानाखार के निकट दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।
अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दो की हालत बेहद गम्भीर बताई जा रही है।
सूचना पर कटघोरा पुलिस व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई थी व दोनों गंभीर घायलों को नजदीकी कटघोरा अस्पताल पहुंचाया गया।
दूसरी घटना में पिकनिक मनाकर लौट रहे लोगों से भरी पिकअप दर्घटना का शिकार हो गई। पिकअप घाट के पास पलटी। बताया गया कि बनखेता ग्राम पंचायत के काँसामार से पिकनिक मनाने के लिए ये सभी लोग बुका गए हुए थे। जटगा पुलिस चौकी के ग्राम घुमानीडाँड़ के हड़मोड़ मार्ग में हुए
हादसे में एक किशोरी की मौत हो गई वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें से 4 की हालत गंभीर है। इन्हें एम्बुलेंस से कटघोरा अस्पताल पहुंचाया गया।अस्पताल में डॉक्टर के न होने से घायल इन्तजार करते रहे। बीएमओ को फोन करने के घण्टो बाद पहुंचे।