एसईसीएल सीएमडी श्री मिश्रा रहे जिले के प्रवास पर ,गेवरा माइंस का लिया जायजा,टारगेट हासिल करने दिया जोर

कोरबा । शनिवार की सुबह एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने गेवरा माइंस का दौरा किया। सीएमडी ने कोयला खदान के विभिन्न पैच में कोयला उत्पादन, डिस्पैच और ओबीआर कार्यों सहित खदान का निरीक्षण किया।

उन्होंने कोर टीम के साथ खदान के उत्पादन- उत्पादकता पर चर्चा की और टीम को उत्पादन और डिस्पैच की मात्रा बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।यहां बताना होगा कि गेवरा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खदान है और इसने वित्त वर्ष 23- 24 में 59 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया।