वनरक्षक अभ्यर्थी के दुःखद निधन पर CM ने दिखाई संवेदना : परिजन को 10 लाख की सहायता

कोरबा। अपने कैरियर की शुरुआत करने की कड़ी में वनरक्षक भर्ती में शामिल हुए युवक की शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ने के दौरान मौत हो गई। यह घटना परिवार के लिए वज्रपात से कम नहीं। उनका दुःख तो कम नहीं किया जा सकता किन्तु छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी संवेदना से प्रयास जरूर किया है। मुख्यमंत्री ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 10 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्वीट किया कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा में फिजिकल टेस्ट के दौरान कोरबा में युवक सुख सिंह की असामयिक मृत्यु अत्यंत दुःखद है। संकट की इस घड़ी में हमारी सरकार मृतक के परिजनो के साथ है। राज्य सरकार की ओर से उनके परिवार को दस लाख की सहायता राशि प्रदान की जा रही है और आगे भी हमारी सरकार हर संभव मदद के लिए तत्पर है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान प्रदान करें !


बता दें कि कोरबा के प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में चल रही वनरक्षक की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम बाना परसाही का निवासी 30 वर्षीय सुखसिंह कंवर भी आया था। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान दौड़ लगाते वक्त सुखसिंह चक्कर खाकर गिर पड़ा और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक से मौत होना माना जा रहा है।