रायपुर । विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण व अमर्यादित बयान पर कांग्रेस विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े के साथ साथ नगर पालिका अध्यक्ष सोनी बंजारे के पति अजय बंजारे के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
मामले में भाजपा पदाधिकारियों ने शिकायत दर्ज कराई थी।भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने लिखित आवेदन पेश किया था। इस पर प्रथम दृष्टया दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 56, 351(1)(ड), 352, 296 के तहत मामला पंजीबध किया है।