अवकाश तिथि मे आयुष्मान कार्ड बनाने शिक्षकों की ड्यूटी लगाना अव्यवहारिक,गैर शिक्षकीय कार्यों से शिक्षक हो रहे हलाकान-शिक्षक संगठन ने किया विरोध

कोरबा / छ ग शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बाकायदा आदेश जारी कर प्रदेश के समस्त शासकीय स्कूलों मे 23/12/2024से 28/12/2024 तक तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है जिससे स्कूलों मे अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं शिक्षक अवकाश पर है, हप्ते भर का अवकाश होने के कारण कई शिक्षक मुख्यालय से बाहर प्रवास पर भी हैँ उक्त अवधि मे विकास खंड करतला मे कार्यरत शिक्षकों को आयुष्मान कार्ड बनाने राजस्व अधिकारी SDM कोरबा के द्वारा 26 एवं 27 दिसंबर 2024को पंचायतों मे ड्यूटी लगाई गई है जो पूर्णतः अव्यवहारिक है।

शिक्षकों की गैर शिक्षकीय कार्यों मे ड्यूटी लगाए जाने पर शिक्षक संगठनों द्वारा पूर्व मे भी विरोध प्रकट किए जाते रहे हैँ किन्तु विभागीय प्रशासन पर इससे कोई सरोकार प्रतीत नही होता जिससे शिक्षक मानसिक कुंठा का शिकार होते हैँ छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रान्ताध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल एवं छ ग शिक्षक संघ संभाग बिलासपुर के संभागीय अध्यक्ष तरुण सिंह राठौर एवं छ ग कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन जिला कोरबा द्वारा शासन द्वारा घोषित अवकाश अवधि मे शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने का विरोध करते हुए जिला प्रशासन कोरबा से मांग की गई है की शीतकालीन अवकाश मे कई शिक्षक छुट्टी बिताने मुख्यालय से बाहर होने के कारण कार्य प्रभावित होंगे, साथ ही ऐसे कुछ शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है जो स्वर्गवासी हो चुके है एवं पदोन्नति प्राप्त कर जिले के अन्य विकास खंड मे पदस्थापना प्राप्त कर सेवा दे रहे हैँ।अतः शिक्षकों की ड्यूटी आयुष्मान कार्ड बनाने मे लगाई गई है उसे निरस्त कर शीतकालीन अवकाश के बाद शिक्षकों की सेवा लिए जाएँ ताकि शिक्षक पूर्ण मनोयोग से कार्य कर सकें ।