कोरबा-पाली। एक युवक की संदिग्ध मौत हुई है। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची 112 व पाली पुलिस की टीम जांच में जुटी है। मृतक विनय कश्यप पिता चंद्र कुमार कश्यप ग्राम निरधी थाना पाली कोरबा का निवासी था।
प्रथम दृष्टया हत्या कर एक्सीडेंट का रूप दिखाने का प्रयास किया गया है, ऐसा घटनास्थल को देखकर प्रतीत होता है। बाईक के साथ जिस तरह से शव पड़ा मिला है जो चोट मिले हैं वह मामले को पूरा संदिग्ध बना रहे हैं।