शराब घोटाला मामला : पूर्व आबकारी मंत्री लखमा के OSD जयंत देवांगन को ED ने लिया हिरासत में ,कर रही पूछताछ

रायपुर । छत्तीसगढ़ में शनिवार को 3 जिलों में हुई ED की कार्रवाई के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। देर रात कवासी लखमा के पूर्व ओएसडी जयंत देवांगन को ED ने हिरासत में लिया है। उनसे सुबह से ही पूछताछ चल रही थी। जानकारी के मुताबिक शराब घोटाले में जयंत देवांगन के बारे में कुछ साक्ष्य ED को मिले हैं, जिसके बाद में उन्हें हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक अशोक रतन स्थित फ्लैट नबर 203 में ED की टीम ने दबिश दी है।आपको बता दें कि जयंत देवांगन अभी उप सचिव के तौर पर पदस्थ हैं। उनके घर पर आठ सदस्य टीम ने छापेमारी की है। जानकारी मिल रही है कि बताया जा रहा है कि ईडी के अफसर फिलहाल कवासी लखमा के पूर्व ओएसडी देवांगन के घर पर मौजूद है। शनिवार सुबह से ही दस्तावेजों की जाँच कर रही थी।