कोरबा स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन का मामला ,बिफरे मिलरों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,खाद्य अधिकारी ने दिलाया एकतरफा चार्ज
हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा ।
छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड (एसडब्ल्यूसी ) रामपुर एक बार फिर सुर्खियों में है । शाखा प्रबंधक के पद को लेकर खींचतान मची हुई है । 21 जनवरी को स्थानांतरण के बाद भी निर्धारित 15 दिवस के भीतर चार्ज सौंपकर शाखा प्रबंधक रिलीव नहीं हुईं । 4 फरवरी को मेडिकल अवकाश लेकर शाखा प्रबंधक चली गईं हैं । इधर राईस मिलर्स संघ कोरबा ने शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए स्थानांतरण आदेश के परिपालन में शीघ्र ही शाखा प्रबंधक को कार्यमुक्त करने की मांग की है ।

यहाँ बताना होगा कि छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोपोरेशन लिमिटेड कोरबा में तकनीकी सहायक लिली खाखा के खिलाफ मिल रही तमाम शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन रायपुर के कार्मिक प्रबंधक ने कोरबा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक लिली खाखा का किरोड़ीमल नगर शाखा में शाखा प्रबंधक के पद पर स्थानांतरण कर दिया है । इनकी जगह करोड़ीमल नगर शाखा में पदस्थ तकनीकी सहायक सुरेश कुमार राघव का कोरबा शाखा प्रबंधक के पद पर स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है । निर्धारित 15 दिवस के भीतर संबंधित अधिकारियों को नए पदस्थापना स्थल पर नियमानुसार अधीनस्थ कर्मचारी को सम्पूर्ण चार्ज देकर कार्यमुक्त होना था। कोरबा वेयर हाउस में पदस्थ शाखा प्रबंधक लिली खाखा को कनिष्ठ सहायक दिलीप कुमार कोल्हापुरे को चार्ज सौंपते किरोड़ी नगर शाखा का सम्पूर्ण चार्ज लेने का आदेश जारी किया गया था। दिलीप कुमार कोल्हापुरे को सुरेश कुमार राघव की उपस्थिति पूर्व तक कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है । दिलीप कुमार को शाखा कोरबा का सम्पूर्ण चार्ज लेने का निर्देश दिया गया था । लेकिन इन तमाम आदेशों की परवाह न कर शाखा प्रबंधक लिली खाखा निर्धारित समयावधि में कार्यमुक्त नहीं हुईं । इस अवधि में अपना तबादला आदेश रुकवाने रायपुर तक दौड़ लगाती रहीं । जब कहीं से रास्ता निकलता नहीं दिखा तो 4 फरवरी से चिकित्सा अवकाश लेकर चली गई हैं । जिसकी वजह से कनिष्ठ सहायक दिलीप कुमार कोल्हापुरे को विधिवत चार्ज नहीं मिला है । इधर राईस मिलर्स एसोसिएशन कोरबा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए स्थानांतरण आदेश के परिपालन में शाखा प्रबंधक लिली खाखा को शीघ्र कार्यमुक्त किए जाने की मांग की है । संघ के अध्यक्ष शिव कुमार वैष्णव ,उपाध्यक्ष गोविंद मोदी,सचिव अमित अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बताया कि संघ के शिकायत के फलस्वरूप प्रबंध संचालक एवं अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार 15 दिन पूर्व वेयर हाउस प्रबंधक कोरबा का स्थानान्तरण कर दिया गया है । परंतु वे आज भी अपने पद पर बने हुए हैं । शाखा प्रबंधक के द्वारा हमारे संघ के सदस्यों के प्रति दुर्भावनावश पुलिस अधीक्षक कार्यालय में झूठी शिकायत की गई है । मिलर्स लिली खाखा एवं सहकर्मी शिव वाहने से आतंकित हैं । राईस मिलरों ने आरोप लगाया है कि ये मिलरों के कार्य को प्रभावित कर रहे हैं ।
खाद्य अधिकारी पहुंचे ,दिलाया एकतरफा चार्ज

कुर्सी की लड़ाई में राईस मिलरों द्वारा ज्ञापन सौंपे जाने के बाद शुक्रवार की दोपहर खाद्य अधिकारी गोदाम की व्यवस्था की जांच करने पहुंचे।जहां कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने एवं पीडीएस के चावल के भंडारण की जानकारी ली गई । खाद्य अधिकारी ने निर्देशित किया है कि वेयर हायस की व्यवस्था में किसी तरह की कोताही न बरती जाए,अन्यथा सम्बन्धितों के प्रति नियमानुसार कार्यवाई होगी ।उन्होंने कनिष्ठ सहायक को वेयर हाउस की व्यवस्था बनाए रखने एकतरफा चार्ज दिलाया। शाखा प्रबंधक के मेडिकल अवकाश से वापसी उपरांत लॉट के मिलान के बाद विधिवत चार्ज होगा।
800 बोरी चावल गायब ,नहीं हुआ है मिलान

सूत्रों की मानें तो वेयर हाउस से 800 बोरी (400 क्विंटल) चावल गायब है । जिसका भौतिक सत्यापन /मिलान नहीं हो पाया है । यही वजह है कि कनिष्ठ तकनीकी सहायक दिलीप कुमार कोल्हापुरे चार्ज लेने से डर रहे हैं । 3200 रुपए प्रति क्विंटल की दर से चावल की कीमत 12 लाख 80 हजार रुपए की है । निश्चित तौर पर इन सब पेंच में वेयर हाउस की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं ।
मिलरों ने की थी गम्भीर शिकायत
राईस मिलर्स एसोसिएशन कोरबा ने 31 दिसम्बर को कलेक्टर को वेयर हाउस की शाखा प्रबंधक लिली खाखा के कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत की थी । जिसमें पदाधिकारियों ने आरोप लगाया था । 5 सूत्रीय शिकायत पत्र में जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं करने ,शाखा प्रबंधक के द्वारा वेयर हाउस के धर्म कांटे में सीएमआर के गाड़ियों की तौल में हेरफेर करने,बिना धर्मकांटा किए कुछ गाड़ियों को खाली कराकर शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाने,धर्मकांटे में कम वजन आने के बाद भी पूरे वजन का पत्रक बनाए जाने की शिकायत शामिल थी । जिसके आधार पर शासन ने शाखा प्रबंधक का तबादला कर दिया।
वर्जन
व्यवस्था के तहत दिलाया चार्ज
वेयर हाउस में चावल जमा करने पीडीएस के लिए भंडारण की व्यवस्था में कहीं दिक्कतें नहीं है ,आज हमने व्यवस्था का जायजा लिया है । शाखा प्रभारी के मेडिकल अवकाश पर रहने की जानकारी दी गई है । उच्च अधिकारियों को इससे अवगत करा देंगे। आते ही चार्ज देना होगा। शाखा प्रभारी को व्यवस्था अंतर्गत चार्ज दिलाया गया है ।
जे.के.सिंह
खाद्य अधिकारी