किरण सिंहदेव के कैबिनेट में आने के कयासों के बीच BJP प्रदेश अध्यक्ष को लेकर आने लगे इनके नाम ,जानें किसकी है मजबूत दावेदारी ….

रायपुर । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के साथ ही कैबिनेट विस्तार और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव का कैबिनेट में शामिल होना तय माना जा रहा है। । ऐसे में नये प्रदेश अध्यक्ष को लेकर नारायण चंदेल और अजय चंद्राकर के साथ ही धरमलाल कौशिक का नाम तेजी से चर्चाओं में सामने आ रहा है। उम्मींद जतायी जा रही है कि सब कुछ सही रहा तो नारायण चंदेल को प्रदेश अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार एक बार फिर चुनावी मोड पर आने को तैयार है। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। कल मंगलवार को महापौर और अध्यक्ष पद के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। इसके बाद 15 जनवरी या फिर इसके बाद कभी भी आचार संहिता की घोषणा हो सकती है। ऐसे में उम्मींद जतायी जा रही है कि प्रदेश में आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जायेगा।

सूत्रों की माने तो साय सरकार हरियाणा पैटर्न पर 10 जनवरी से पहले कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है। वहीं दूसरी तरफ मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव को कैबिनेट में शामिल किया जाना तय माना जा रहा है। ऐसे में कयासों का दौर शुरू हो गया है कि किरण सिंहदेव के कैबिनेट में जाने के बाद बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा ? कुल मिलाकर कैबिनेट विस्तार में मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के नामों को लेकर राजनीतिक गलियारे के साथ ही आम लोगों के बीच कयासों का दौर शुरू हो गया है।