हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। आकांक्षी जिला कोरबा के पोंडीउपरोड़ा में आरएमएसए के अंतर्गत संचालित 100 सीटर बालिका आवासीय विद्यालय से बड़ी घटना सामने आ रही है। जहाँ ग्यारहवीं कक्षा में अध्ययनरत एक नाबालिग छात्रा ने बीती रात एक प्री मैच्योर बच्ची को जन्म दिया है। घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया है। आला अधिकारी मौके पर पहुंच पूरे घटनाक्रम की तथ्यात्मक जानकारी जुटा रहे हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक छात्रा ने अपनी बच्ची होने स्वीकार नहीं किया था। मामले में जिम्मेदारों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई किए जाने के आसार हैं।
जानकारी अनुसार पोंडी उपरोड़ा स्थित आरएमएसए के 100 सीटर बालिका आवासीय विद्यालय में उसी ब्लॉक के एक वनांचल ग्राम की अनुसूचित जनजाति वर्ग की कक्षा 11 वीं की छात्रा ने सोमवार बीती रात एक प्री मैच्योर बच्ची को जन्म दिया है।हॉस्टल कैम्पस में इतनी बड़ी घटना घटित होने की सूचना अधीक्षिका को मिली तो हाथ पैर फूल गए।
यह जानकारी जब हॉस्टल अधीक्षिका श्रीमती रात्रे को मिली तो उन्होंने छात्रा के कमरे में जाकर बच्चे के बारे में पूछा। पूछने पर छात्रा ने अपनी संतान होने से इंकार कर दिया। हॉस्टल प्रबंधन की ओर से पोंडी उपरोड़ा से लगभग 40 किलोमीटर दूर निवासरत छात्रा के माता-पिता को बुलाकर जब उनसे पूछा गया तो छात्रा की मां ने बताया कि, उन्हें भी उनकी बेटी ने गर्भवती होने की सूचना कभी नहीं दी। घटना के बाद राज्य एवं जिला स्तर के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच पूरे घटनाक्रम की तथ्यात्मक जानकारी जुटाई है। आरएमएसए के एडीपीओ के .जी.भारद्वाज ने बच्चों समेत अधीक्षिका से घटनाक्रम की पूरी जानकारी जुटाई ,जांच प्रतिवेदन उच्च अधिकारियों को भेज दिया है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो मामला प्रेम प्रसंग का है छात्रा अवकाश दिनों में स्वजातीय युवक के संपर्क में आने के बाद इस स्थिति तक पहुंचती है। हालांकि छात्रा की इस स्थिति तक पहुंचने की जानकारी हॉस्टल अधीक्षक को न होना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। प्रशासन इस संवेदनशील मामले में सख्त है। जल्द ही इस मामले में कार्रवाई के आसार हैं।
वर्जन
घटनाक्रम की तथ्यात्मक जानकारी जुटा रहे
घटनाक्रम की तथ्यात्मक जानकारी जुटा रहे हैं। प्रकरण में जो भी कार्रवाई होगी उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार होगी।
टी. पी.उपाध्याय ,डीईओ
वर्जन
हॉस्टल परिसर में कोई संदिग्ध गतिविधियां घटित नहीं हुई
हमने स्वयं 2 घण्टे तक घटना की पूरी जानकारी जुटाई है। छात्रा हॉस्टल परिसर में छात्रा के साथ कोई संदिग्ध गतिविधियां घटित नहीं हुई है।
के .जी.भारद्वाज,एडीपीओ ,आरएमएसए कोरबा