महाकुंभ :भींड़ के आगे कम पड़ गई बसें ,ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों की सीटों पर कब्जा,मचा हंगामा ….

उत्तरप्रदेश । आलमबाग स्टेशन पर सोमवार देर रात तक महाकुंभ जाने वालों की भीड़ उमड़ी रही। इससे बसें कम पड़ गईं। हाल यह था कि पहले से ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों को भी सीट नहीं मिली। इसे लेकर उन्होंने हंगामा किया।
दूसरे डिपो से बसें मंगाकर इन्हें भेजा गया।

महाकुंभ का पहला शाही स्नान मंगलवार को था। ऐसे में प्रयागराज जाने के लिए सोमवार को यात्री आलमबाग, कैसरबाग, चारबाग और कमता बस स्टेशन पहुंचते रहे। इसे देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की थी। देर रात तक सारी अतिरिक्त बसें भी रवाना कर दी गईं, पर भीड़ नहीं कम हुई। जिन्हें सीट नहीं मिली, उन्होंने खड़े होकर सफर किया।
कई लोगों ने रात 11:45 बजे वाली बस का ऑनलाइन टिकट करवाया था, लेकिन उनकी सीटों पर दूसरे लोग कब्जा कर चुके थे। इसे लेकर हंगामा करने पर पौन घंटे के इंतजार के बाद दूसरे डिपो की बसों से इन्हें भेजा गया।
क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि बसों के सही संचालन को लेकर अफसर तैनात किए गए हैं। कर्मचारियों से कहा गया है कि प्रमुख स्नान के दिनों में भीड़ ज्यादा रहेगी। ऐसे में बसों की कमी पड़ने पर तत्काल सूचना दें।