भारत फिर बना विश्वविजेता :बेटियों ने किया कमाल ,U -19 WOMEN’S T -20 FINAL में साउथ अफ्रीका को हराकर जीता टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप ….

दिल्ली। टीम इंडिया एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बन गई है। अंडर-19 महिला टीम ने लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका को 9 विकेटों से हरा दिया है।

दें कि 7 महीने पहले वेस्टइंडीज में दोनों देश की सीनियर टीम के बीच मेंस टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ंत हुई थी, जहां भारत ने खिताबी मुकाबले में बाजी मारी थी। निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपने सभी 7 मैच जीते हैं। बता दें 2023 में हुए इस टूर्नामेंट के पहले एडिशन में भी भारतीय टीम ने ही ट्रॉफी जीती थी।
भारतीय टीम फाइनल में पहले बॉलिंग करने उतरी। गेंदबाजी में पूरे टूर्नामेंट में धमाल मचाने वाली भारतीय गेंदबाजों ने फाइनल में भी गजब की गेंदबाजी की। फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने सरेंडर कर दिया। पूरी टीम 20 ओवर में 82 रन के स्कोर पर ढेर हो गई ।