ऊर्जाधानी संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर दिया न्याय दिलाने का भरोसा
कोरबा-हरदीबाजार। पाली विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम नेवसा निवासी 23 वर्षीय युवक आकाश पटेल के संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले की उच्च स्तरीय जाँच की मांग परिजनों ने किया है तीन महीने तक इंतजार के बाद कोई कार्यवाही नही होने पर परिजनों ने ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति से सम्पर्क कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है जिसके बाद संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने परिवार और ग्रामवासियों से मुलाकात किया और पूरी घटना की जानकारी ली है और प्रदेश के गृहमंत्री के संज्ञान में लाते हुये मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने का आश्वासन दिया है ।
पाली विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम नेवसा में रहने वाले जोहन लाल पटेल ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि उनका 23 वर्षीय पुत्र हरियाणा के रोहतक शहर में राजबीर सिंह जो दीपका के एसीबी इंडिया लिमिटेड में अधिकारी है के घर मे पिछले दो वर्षों से काम कर रहा था और तीन महीने पूर्व उसके मालिक ने उसे सड़क के रास्ते चार पहिया वाहन से अन्य दो व्यक्तियों के साथ वापस उसके गृह ग्राम नेवसा भेजा था किंतु रास्ते मे सतना (मध्यप्रदेश) के हाईवे के पास ढाबा में खाना खाने के लिए रुके थे उसके एक दिन बाद सड़क से कुछ दूरी पर स्थित एक मकान के समीप उसकी लाश फांसी पर लटका मिला था ए सी बी कम्पनी दीपका के कर्मचारियों द्वारा घर आकर मेरे पुत्र के मौत की खबर दी गयी थी जिसके बाद शव को गांव के अन्य लोंगो के वापस लाया गया था ।
उसने बताया कि रोहतक से रवाना किये जाने से पूर्व मृतक की मां और दोस्तो के साथ मोबाइल से हुयी बातचीत के आधार पर सतना पुलिस को पूरी घटना की जानकारी देने पर उल्टा डांट फटकार और धमका कर मामले को खुदकुशी करार दिया गया मृतक के मोबाइल को फार्मेट कर वापस किया गया था जिसमे साक्ष्य हो सकता था मृतक के परिजनों का अंदेशा है कि उनके पुत्र की मौत संदिग्ध है और पूरी घटना का उच्च स्तरीय जांच किया जाना चाहिये । ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि प्रदेश के गृह मंत्री से हस्तक्षेप कर जांच कार्यवाही की मांग की जाएगी ।