कोरबा । कांग्रेस केे सीनियर लीडर और नेता प्रतिपक्ष डाॅ.चरणदास महंत का विवादित और चौकाने वाला बयान सामने आया है। कोरबा में डाॅ.चरणदास महंत ने अवैध कारोबार को लेकर पहले तो बीजेपी पर जमकर हमला किया। । इसके बाद उन्होने कहा….“कोई कोयला चोर-डीजल चोर, कबाड़ी अगर कोई आपके मंत्री पर आरोप लगाता है, मेरे उपर आरोप लगाता है, सांसद के उपर आरोप लगाता है, तो वहीं पर उसको तान के पांच चप्पल देना साले को !” इस पूरे बयानबाजी में चौकाने वाली बात ये रही कि चरणदास महंत ने अवैध कारोबारियों को चेताते हुए कांग्रेस को सपोर्ट करने की बात कह दी। अपने भाषण में डाॅ.महंत ने आगे कहा कि…“या तो सुधर जाए या तो कांग्रेस को जिताये, नही तो हमलोग अगले साल से इनको भगाने की कोशिश करेंगे।”
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के दिन करीब आने के साथ ही राजनेताओं के तीखे भड़काऊ बयान भी सामने आने लगे है। ताजा राजनीतिक बयान कोरबा में सामने आया है। जहां नेता प्रतिपक्ष डाॅ.चरणदास महंत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चार्ज करने पहुंचे थे। कांग्रेस कार्यायल में आयोजित बैठक में डाॅ.महंत ने मौजूदा बीजेपी सरकार जमकर हमला बोला। उन्होने सवाल उठाते हुए कहा कि अभी ये जो चोरी हो रहा है, उसमें किसका-किसका हिस्सा है ? मंत्री लखनलाल देवांगन का नाम लिये बगैर मंहत ने कहा कि इसमें विधायक का कितना हिस्सा है ? वर्तमान मंत्री का….अभी से शुरू कर दिये एक साल भी नही हुआ है।
कोरबा प्रसिद्ध है…..कोयला और डीजल चोंरों के लिए- डाॅ.महंत
महंत ने अपने भाषण में आगे कहा कि……कोरबा बहुत प्रसिद्ध है…कोयला चोरो के लिए, डीजल चोरो के लिए, बिजली चोरो के लिए और कबाड़ी के लिए। इतने सारे चोर बसते है और वो हमारे सर पर नाचते है। कोई भी कही भी खड़े होके…..अगर केाई कोयला चोर, कबाड़ी, डीजल चोर, रेत चोर अगर कोई आके मंत्री के उपर आरोप लगाता है, मेरे उपर आरोप लगाता है, सांसद के उपर आरोप लगाता है, तो वहीं पर उसको तान के पांच चप्पल देना साले को और कहना….हमारे पूर्व मंत्री-विधायक और सांसद कहा पर तुम्हारे भागीदार है। कहां पर तुमने हमको 5 रूपये दिया है बताओं ?
अवैध कारोबारियों को चेतावनी….सुधर जाए या कांग्रेस को जिताये !
कोरबा जिले में चल रहे अवैध कारोबार पर सवाल उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष डाॅ.चरणदास महंत ने जहां आरोप लगाने वालों को चप्पल से पीटने की बात कह दी। वहीं आगे दिये अपने बयान में डाॅ.महंत खुद ही फंसते नजर आये। डाॅ.महंत ने अवैध कारोबारियों को चेताते हुए कह दिया कि…..मैं आज आपके माध्यम से चुनाव के समय भी….होते हुए भी उनको ये चेतावनी देना चाहता हूं कि या तो सुधर जाए या तो कांग्रेस को जीताये। नहीं तो हमलोग अगले साल से उनको भगाने की कोशिश करेंगे, पूरी प्रक्रिया से…..!
महंत के बयान पर मंत्री लखनलाल देवांगन ने किया पलटवार
नेता प्रतिपक्ष डाॅ.चरणदास महंत के आरोप पर मंत्री लखनलाल देवांगन ने पलटवार किया। मंत्री देवांगन ने कहा कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में प्रदेश के साथ ही कोरबा जिला में कोयला, डीजल और कबाड़ का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चला। सरकार के संरक्षण में ही कोयला परिवहन में 25 रूपये टन की वसूली कर अरबों रूपये का घोटाला हुआ। प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद सारे अवैध कारोबार पर नकेल कसा गया है। मंत्री देवांगन ने दावा किया कि डाॅ.महंत अगर उन पर अवैध कारोबार में कमीशन लेने का आरोप लगा रहे है, तो उसे प्रूफ करे।